1990 में लालू प्रसाद का उदय नहीं हुआ होता, तो आज दाढ़ी बनाने वाले की बेटी भाषण नहीं देती : उर्मिला ठाकुर

तीन मई को पटना में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी

By PANCHDEV KUMAR | April 23, 2025 10:40 PM

रामगढ़़

तीन मई को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में राजद पार्टी के तत्वावधान में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में भारी संख्या में पहुंचने को लेकर बुधवार की दोपहर अतिपिछड़ा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने कहा 1990 में बाबू लालू प्रसाद यादव का उदय नहीं होता, तो हम जैसी पांच किलो अनाज पर गांव में घूम कर दाढ़ी बनाने वाले की बेटी आज कुर्ता पहनकर आपलोगों के बीच समाज के उत्थान व अपने हक के लिए मंच से भाषण नहीं देती. आज की सरकार 90 के दशक में चलने वाली गरीबों की सरकार को जंगल राज कह रही है, जबकि आज राक्षस राज की सरकार चल रही है. बिहार में हर जगह लूट हत्या डकैती जैसे अपराध हो रहे हैं. जिसे रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह फेल है. आप सभी अति पिछड़ा वर्ग के लोग आगामी तीन मई को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में पहुंच सरकार को एहसास करा दें कि अतिपिछड़ों की, क्या ताकत होती है. वहीं, नोखा विधायक सह पूर्व मंत्री अनीता चौधरी ने कहा केंद्र में बैठी सरकार केवल जुमले पर जुमला दे रही है. बिहार के लोगों के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया. केवल देश में नफरत फैला रहे. आज आप सभी को न्योता देने आयी हूं, आप लोग तीन मई को पटना पहुंच कर अपनी ताकत दिखाने का काम करें. वहीं, राजद के पूर्व प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह ने कहा अति पिछड़ा समाज के जनमानस को आगे ले जाने में लोहियाजी, जगदेव बाबू व लालू प्रसाद का अहम योगदान रहा है. हम उनके रास्तों पर चलने वाले लोग हैं. अतिपिछड़ा समाज का सबसे ज्यादा उत्थान लालू प्रसाद जी के राज में ही हुआ. आज तेजस्वी जी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए राज्य के अंदर जन जातीय जनगणना कराकर आरक्षण के लिए ठोस पहल की है. आप सभी लोग रैली में पहुंच कर तेजस्वी जी के हाथों को मजबूत करने का काम करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्यामलाल बिंद, संचालन जितेंद्र खरवार ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष अकलू राम, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र मोहन पाल, प्रदेश महासचिव राजा निषाद, रवींद्र ठाकुर, विनोद प्रजापति, इरफान अंसारी, लक्षण देव चौधरी, प्रदेश महासचिव लोरिक यादव, प्रधान महासचिव भोला सिंह यादव, युवा प्रदेश महासचिव जगनारायण यादव, बबन लाल श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है