Kaimur News : होली को लेकर प्रशासन सचेत, हुड़दंग पर जाना होगा जेल

होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी में जुटे डीएम डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले वासियों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की है.

By PRABHANJAY KUMAR | March 13, 2025 8:10 PM

भभुआ सदर. होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी में जुटे डीएम डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले वासियों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की है. अधिकारियों के अनुसार, प्रशासन और पुलिस चौकस है जो किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई करेगी. डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से जारी किये गये निर्देश के अनुसार, इस बार होली पर्व पर भभुआ शहर के 17 स्थानों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की तैनाती जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 204 स्थानों पर की गयी है. शहर में गश्ती दल की भी नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा हरेक चौक-चौराहों पर महिला व पुरुष पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं. जबकि, जिले भर में पल-पल की जानकारी के लिए जिला समाहरणालय सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्य करता रहेगा. होली पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों को दी गयी है. खासकर अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. विशेष शाखा के पदाधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत तत्काल उन्हें और नियंत्रण कक्ष को देने को कहा गया है. इसके अलावा होली के दिन दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा रहती है. इसे देखते हुए सिविल सर्जन को अगले 48 घंटे सदर अस्पताल में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिले में शराबबंदी की सख्ती से पालन कराने को भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. वहीं, होली पर्व के मद्देनजर पीएचइडी, विद्युत, अग्निशमन सहित जनहित से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को भी पेयजल सहित होली के दिन 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने सहित फायर ब्रिगेड को भी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया हैं. = जरूरत पर इन महत्वपूर्ण नंबरों पर करें फोन = डीएम – 9473191227-06189-222250 = एसपी- 9431822979-06189-223672 = डीडीसी-9431818348 = एसडीएम भभुआ – 9473191229-06189-223221 = एसडीएम मोहनिया- 9473191230-06187-222281 = एसडीपीओ भभुआ-9431800097 = एसडीपीओ मोहनिया – 9431800096 = सिविल सर्जन – 9470003354 = बिजली विभाग – 7763814370

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है