स्टूवरगंज बाजार में अतिक्रमण को लेकर 69 लोगों पर धारा-107 के तहत नोटिस
अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर प्रशासन की कार्रवाई
# अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर प्रशासन की कार्रवाई # 26 दिसंबर को सभी को अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होने का दिया गया निर्देश मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड सात स्थित स्टूवरगंज बाजार में अतिक्रमण को लेकर उत्पन्न लगातार विवाद और तनाव को देख प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए लोक शांति भंग होने की आशंका को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी अनिरुद्ध पांडेय ने धारा 107/126 बीएनएसएस के तहत 69 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई मोहनिया थाने की अप्राथमिकी संख्या 470/25 के आधार पर की गयी है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि स्टूवरगंज बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी समय विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में सभी नामजद व्यक्तियों को निर्देश दिया गया है कि वे 26 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय स्थित न्यायालय में उपस्थित होकर यह स्पष्ट करें कि क्यों न उन्हें एक वर्ष तक शांति व सदाचार बनाये रखने के लिए 1,00,000 (एक लाख रुपये) का बंध-पत्र व समान राशि के दो प्रतिभूति देने का आदेश पारित किया जाये. # इन लोगों को किया गया है नामजद प्रशासन द्वारा जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से हीरा प्रसाद गुप्ता, प्रभावती देवी, लाल बाबू पांडेय, सुदर्शन प्रसाद केशरी, ओमप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, घनश्याम गुप्ता, सरोज गुप्ता, मदन प्रसाद केशरी, मोहन प्रसाद केशरी, काशीनाथ प्रसाद चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, उषा किरण, मुश्ताक अहमद, छेदी लाल केशरी, अंजुला देवी, हाजी जमालूद्दीन, हाजी मोहम्मद इमरोज अंसारी, मो रजा हसन, असलम साह, मो नाजिम अली, असगर साह, शहनवाज शाह, राधेश्याम सेठ, मुन्ना सेठ, लालबाबू सेठ, पप्पू सेठ, मो जैनुल आबेदीन शाह, मो रहीमुद्दीन शाह, गोपाल प्रसाद केशरी, अनिल प्रसाद केशरी, केदार केशरी, प्रहलाद प्रसाद केशरी, मुस्ताक साई, सहैला खातून, जितेंद्र केशरी, रामेश्वर केशरी, मुन्ना प्रसाद केशरी, नंदा प्रसाद केशरी, बद्री प्रसाद केशरी, मो अबीदुल्ला अंसारी, रामाधार सेठ, किशुन सेठ, अभिनव कुमार सिंह, संगीता सिंह, अलिम हासमी, सरफुद्दीन साह, नाजमा बीबी, अजीत कुमार सिंह, मो हेसामुद्दीन साह, सैफून बानो, मूनेश्वर सिंह, बब्लु राईन, मो नेशार साह, मो आफताब आलम, मो अशरफ अली, सरदार हाशमी, मो अलीग खां, मो शहनवाज अंसारी, मो अब्दुल गफ्फार अंसारी, मो आफताब आलम अली, हसन अंसारी, मो कमरूल हक अंसारी, नियाजुद्दीन अंसारी, मो सेराज अहमद, मो अब्दुल राइन, विजय कुमार, मो मोसर्रत यूसुफ आजाद, लक्षुमण साह व गोपी चंद्र साह शामिल हैं. सभी नामजद व्यक्ति वार्ड सात, स्टूवरगंज, थाना मोहनिया के निवासी बताये गये हैं. # क्या कहते हैं एसडीएम इस संबंध में मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने बताया स्टूवरगंज बाजार में अतिक्रमण के मामले में 69 लोगो पर धारा 107/126 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गयी है. किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जायेगा, सभी लोगों को नोटिस भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
