Kaimur News : दिनदहाड़े विधवा महिला की घर से उठाकर हत्या
थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में सोमवार को एक विधवा महिला को उसके घर से उठा कर दिनदहाड़े गांव के कुछ दूर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को पत्थर से दबाकर कर्मनाशा नदी के पानी डूबा दिया गया.
अधौरा. थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में सोमवार को एक विधवा महिला को उसके घर से उठा कर दिनदहाड़े गांव के कुछ दूर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को पत्थर से दबाकर कर्मनाशा नदी के पानी डूबा दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर मौके पर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी पहुंच गये. साथ ही फोरेसिंक जांच टीम ने भी घटना स्थल पर पड़ताल की. इधर, ग्रामीणों के अनुसार चैनपुरा गांव के स्व खुरभुर सिंह खरवार की 55 वर्षीया पत्नी बनधीया कुअंर 12 वर्ष पहले पति के मरने के बाद अब अकेले ही घर में रहती थी. लेकिन, उसका संगत गांव के ही कमरुदीन मियां के पुत्र भोला मियां के साथ बहुत दिनों से चला आ रहा था. बनधीया कुअंर को कोई संतान भी नहीं था. गोतिया परिवार सब अलग-अलग रहते थे. सोमवार की सुबह बनधीया कुअंर महुआ चुनने जंगल गयी थी. वहां से महुआ चुनकर अपने घर वापस आ गयी थी, तभी सुबह आठ बजे के आसपास कुछ लोग बनधीया कुअंर के घर में लाठी-टांगी आदि के साथ घुस गये और बनधीया कुअंर को वहां से उठाकर गांव के बाहर ले गये. इस घटना के गांव के कई ग्रामीणों ने भी देखा. लेकिन, डर और केस में फंसने के भय से किसी ने कुछ नहीं बोला. इधर, बनवधीया कुअंर को उठाने वाले घर से उठाकर गांव से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूर कर्मनाशा नदी के तीर पर ले गये. वहां विधवा महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. साथ ही उसके शव को कर्मनाशा नदी के नेबुइया घाट के पास पानी में पत्थर से दबा कर डूबा दिया गया. कुछ देर बाद इस घटना का हल्ला गांव में हो गया और लोगों ने चौकीदार को भी सूचना दे दी. इसके बाद चौकीदार द्वारा अधौरा थाना को सूचना दी गयी और फिर यह सूचना एसपी तक पहुंच गयी. इधर, घटना की सूचना पर अधौरा थाना पुलिस कर्मनाशा नदी के नेबुइया घाट पर पहुंच कर नदी के पानी से शव को निकलवाया और पूछताछ शुरू की गयी. इसके बाद एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गये और मामले की पूरी जानकारी ली तथा तत्काल फोरेसिंक जांच दल को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. यहां फोरेसिंक जांच टीम ने घटना स्थल और शव का बारीकी से जांच की. इसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भभुआ रवाना कराया गया. इधर, इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को कर्मनाशा नदी में नेबुइया घाट पर दबा कर छिपाया गया था. उसे बरामद कर लिया गया है. अभी किसी तरह का आवेदन इस मामले में नहीं प्राप्त हुआ है. शव को पोस्टमार्टम करने हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. इन्सेट जमीन बेचने को लेकर परिवारवालों में थी नाराजगी अधौरा. चैनपुरा गांव में सोमवार को गला दबाकर हत्या करके मारी गयी विधवा महिला बनधीया कुअंर अपने गांव के ही साथी को अपनी जमीन बेच कर पैसा दे रही थी, जो गोतिया परिवार को पसंद नहीं आ रहा था. इस संबंध में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि विधवा महिला अपना जमीन बेच रही थी, जो गोतिया परिवार को पसंद नहीं था. इसके कारण गोतिया परिवार ही महिला को उठाकर ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि जब बनधीया कुअंर को उठाकर ले जाया जा रहा था, तो कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया तो हमलावरों ने चेतावनी दी कि अगर कोई आयेगा तो टांगी से मार दिया जायेगा. यह परिवार का मामला है कोई कुछ नहीं बोलेगा. इधर, ग्रामीणों के अनुसार बनधीयां कुअंर के जमीन बेचने का कृत्य का गोतिया परिवार विरोध भी कर रहे थे. लेकिन, इसका कोई असर बनधीया कुअंर पर नहीं पड़ रहा था. पति के मरने के कुछ वर्ष बाद ही उसका संबंध गांव के ही भोला मियां से हो गया. इसके बाद भोला मियां उसके साथ परिवार की तरह ही ताल्लुकात रखता था. घटना होने के कारण में ग्रामीणों द्वारा जमीन बेचने के मामले को एक वजह के रूप में देखा जा रहा है. इधर, चूकिं बनधीया कुअंर का कोई अपना नहीं बच गया था, इसलिए इस मामले में किसी द्वारा लिखित आवेदन भी थाने को नहीं दिया गया था. थाना प्रभारी के अनुसार, यह ममाला चौकीदार के बयान पर पुलिस दर्ज करेगी. इन्सेट बगैर सूचना के गायब मिले अधौरा थाना प्रभारी अधौरा. अधौरा के चैनपुर गांव में दिनदहाड़े हत्या के मामले में जब एसपी सूचना पर अधौरा थाना पहुंचे, तो अधौरा के थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाने में नहीं पाये गये. इस संबंध में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि थाना प्रभारी अधौरा बगैर किसी सूचना के भभुआ चले जाने का मामला पाया गया. इसे लेकर अधौरा थाना प्रभारी को आगे इस तरह की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि इस मामले का उद्भेदन जल्द से जल्द करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
