विधिक सेवा प्राधिकार ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कुड्डी स्थित पंचायत सरकार भवन में किया गया.

भभुआ कोर्ट. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कुड्डी स्थित पंचायत सरकार भवन में किया गया. इसमें कुड्डी पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सहित पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर, ग्रामीण उपस्थित रहे. पैनल अधिवक्ता व पारा लीगल वालंटियर द्वारा बताया गया कि 2016 में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ने वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, वैसे लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता सलाह और परामर्श प्रदान करने के लिए नालसा योजना 2016 शुरू की है. उनको अपने अधिकार के लड़ाई के लिए मुफ्त अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है, वे अपने भरण पोषण के लिए निशुल्क कानूनी सहायता सलाह और परामर्श ले सकते हैं. साथ ही उपस्थित लोगों को बिहार गवाह सुरक्षा योजना 2018 आशा 2025 बाल विवाह से मुक्ति हेतु विधिक जागरूकता डाउन स्कीम, मुक्त भारत के लिए ड्रग जागरूकता प साथी स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उक्त अवसर पर कुड्डी पंचायत के मुखिया अकलू बिन्द, सरपंच सुमेर साह, समाजसेवी बबलू सिंह, ग्रामीण केदार बिंद, कुंवर शाह, मुन्ना, रामधनी, राजेश सिंह, अनिल कुमार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >