ओवरहेड बैरियर से टकराया डीजे ऑपरेटर, घायल

कूदरा थाना क्षेत्र के कुदरा परसथूवा सड़क पर हुआ हादसा

By VIKASH KUMAR | April 30, 2025 5:34 PM

भभुआ सदर.

कूदरा थाना क्षेत्र के कुदरा-परसथूवा सड़क पर ओवरहेड बैरियर में टकराकर डीजे के आपरेटर का सिर फट गया. जानकारी के अनुसार वह मैजिक वाहन के ऊपर बैठा हुआ था. इस हादसे में उसे गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद आनन फानन में इलाज के लिए कुदरा सरकारी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया. घायल ऑपरेटर सोनहन थाना क्षेत्र के मीरीया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार बताया जाता है. वहीं, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल दुर्गेश ने बताया कि वह एक शादी समारोह में भाड़े पर डीजे बजाने के लिए मंगलवार की रात परसथुआ गांव गया हुआ था. शादी समारोह समाप्त होने के बाद बुधवार की सुबह वह डीजे लेकर मैजिक वाहन के ऊपर बैठकर अपने गांव वापस आ रहा था. उसी समय कुदरा के पास ओवरहेड बेरियर में उसका सिर टकराकर फट गया. इसमें वह घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है