खमीदौरा, छांव व चेहरिया पैक्स को नजदीकी पंचायत में टैग करने की अनुशंसा
किसानों में खुशी, नजदीकी पंचायत में टैग होने से खुलेगा सरकारी खरीद का रास्ता
प्रभात खबर की खबर पर प्रखंड सहकारिता विभाग ने लिया संज्ञान किसानों में खुशी, नजदीकी पंचायत में टैग होने से खुलेगा सरकारी खरीद का रास्ता – प्रभात खबर इंपैक्ट कर्मनाशा. प्रभात खबर अखबार में शुक्रवार को तीन पंचायतों में धान खरीद ठप, किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड सहकारिता विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए तीनों पंचायत के पैक्सों को नजदीकी पंचायत में टैग करने की अनुशंसा कर दी है. इसकी जानकारी मिलते ही खमीदौरा, छांव व चेहरिया पंचायत के किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. दरअसल बिहार सरकार द्वारा 15 नवंबर से ही क्रय केंद्रों को धान खरीद करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जिले से प्रखंड का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया था, जिससे धान खरीद का कार्य कई दिनों तक ठप रहा. इसको लेकर भी प्रभात खबर अखबार में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला से लेकर प्रखंडों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके बाद दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में करीब तीन दिनों से 10 पैक्स केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो गयी थी. हालांकि, दुर्गावती प्रखंड के खमीदौरा, छांव व चेहरिया पैक्स को विभाग द्वारा डिफाॅल्टर घोषित किये जाने से तीनों पंचायत के किसानों के धान खरीद का कार्य ठप पड़ा था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभात खबर अखबार में शुक्रवार को खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया व आनन फानन में शुक्रवार को ही प्रखंड सहकारिता विभाग द्वारा तीनों पैक्सों को नजदीकी पंचायत में टैग करने की अनुशंसा कर दी गयी. वहीं, किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारिता विभाग ने शुक्रवार को ही टैग करने को लेकर एक बैठक भी की. इसकी जानकारी मिलते ही तीनों पंचायत के किसान खुशी से झूम उठे. हालांकि, तीनों पंचायत में बड़ी संख्या में किसान अपने धान व्यापारियों को औने-पौने दामों में बेच चुके हैं, लेकिन जिन किसानों का धान अभी भी बचा हुआ है, उनका सरकारी दर पर उचित मूल्य पर धान बिकने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर दुर्गावती प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि तीनों पैक्सों को नजदीकी पंचायतों में टैग करने के लिए अनुशंसा की गयी है. जल्द ही इन पंचायतों के किसानों के धान की खरीद शुरू हो जायेगी. वहीं, जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि इस संबंध में आज बैठक होगी व आज ही उन पैक्सों को टैग कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
