Kaimur News : बीसीए अंडर-23 में कैमूर ने बक्सर को किया पराजित

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में महाराणा प्रताप काॅलेज के मैदान पर बीसीए अंडर-23 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और बक्सर जिला क्रिकेट संघ के बीच उद्घाटन मैच खेला गया.

By PRABHANJAY KUMAR | March 23, 2025 8:58 PM

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में महाराणा प्रताप काॅलेज के मैदान पर बीसीए अंडर-23 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और बक्सर जिला क्रिकेट संघ के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. इसमें बक्सर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर डीसीए की टीम निर्धारित 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 264 रन बनायी. कैमूर डीसीए की ओर से कप्तान शशांक उपाध्याय ने शानदार शतक लगाते हुए 109 गेंद में 20 चौके व 2 छक्के की मदद से शानदार 128 रन बनाये. इसके अलावा हर्ष राज ने 38, ओमप्रकाश बिंद ने नाबाद 19, चिंटू गुप्ता ने नाबाद 18, अनुभव सिंह ने 15 और अजयवीर ने 11 रन बनाये. बक्सर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए कन्हैया सिंह ने 4 विकेट, सुमित कुमार और अक्षय मिश्रा ने 1-1 विकेट प्राप्त किये. इसके जवाब में कैमूर डीसीए की टीम द्वारा दिये 264 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम 31 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन पर ही सिमट गयी. बक्सर डीसीए की ओर से प्रकाश कुमार 41, सोनू अवस्थी 33, रवि कुमार 22 और सचिन ने 21 रन बनाये. कैमूर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिंटू गुप्ता 4 अनुभव सिंह व धनेश चौहान ने 2-2 तथा अजयवीर ने 1 विकेट हासिल किया. शशांक उपाध्याय को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी कैमूर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे. सोमवार का मुकाबला रोहतास डीसीए और बक्सर डीसीए के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है