Kaimur News : बंद घर से ले उड़े साढ़े नौ लाख के गहने व नकदी

भभुआ थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव स्थित एक बंद घर से चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए साढ़े नौ लाख रुपये के सोने चांदी के गहने और आलमीरा में रखे नकदी ले उड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:09 PM

भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव स्थित एक बंद घर से चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए साढ़े नौ लाख रुपये के सोने चांदी के गहने और आलमीरा में रखे नकदी ले उड़े. इस मामले में थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी स्व गोवर्धन सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया कि उसके भाई विष्णुकांत सिंह जो रुईया टोला महुआबारी में मकान बनाकर रह रहे हैं और फिलहाल घर बंद कर अपने इलाज के लिए पत्नी व बेटे के पास हैदराबाद गये हैं. बुधवार को उनके घर में कोई सदस्य नहीं था और ताला बंद था. इसी बीच चोरों द्वारा घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और घर के उत्तर तरफ बने कमरे में रखे आलमारी को तोड़ कर 22 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र,15 ग्राम की चेन, कान का कुंडल, चार सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने की बाली सहित लगभग 4 सौ ग्राम चांदी के जेवर, छह ग्राम का मांगटीका,10 ग्राम का सोने की नथिया कुल साढ़े नौ लाख के गहने और नौ हजार नकद रुपये लेकर भाग निकले. पीड़ित द्वारा इस चोरी मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है