कैमूर के इरफान का बिहार फुटबॉल टीम में हुआ चयन

कैमूर के उदीयमान फुटबॉल खिलाड़ी इरफान आलम का चयन बिहार फुटबॉल टीम में किया गया है

By VIKASH KUMAR | December 19, 2025 5:00 PM

भभुआ सदर. कैमूर के उदीयमान फुटबॉल खिलाड़ी इरफान आलम का चयन बिहार फुटबॉल टीम में किया गया है, जो रांची में आयोजित होनेवाली संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम से खेलेंगे. इस संबंध में मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद ने बताया कि इरफान आलम का चयन संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में किया गया है, जो 20 दिसंबर से बिरसा मुंडा स्टेडियम रांची में आयोजित फुटबॉल खेल में बिहार की तरफ से खेलेंगे. बताया इरफान का चयन इसके पूर्व भी संतोष ट्रॉफी के लिए किया गया था. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि कैमूर के खिलाड़ी विभिन्न खेल में सिर्फ जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि कैमूर के खिलाड़ियों की पहचान पूरे प्रदेश में बन चुकी है, जो एक मिसाल है. इरफान आलम का चयन संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खेल में किये जाने पर फुटबॉल खिलाड़ी शौकत अली गद्दी, एथलेटिक्स कोच, दिलीप कुमार पटेल, राजवंश दुबे, फुटबॉल एकेडमी मोहनिया के सचिव शमीम राईन, मंटू पहलवान, फुटबॉल कोच गुदरी शर्मा, शारीरिक शिक्षक विजय कुमार पाल, उदय शंकर राय, रविंद्र पासवान, रौशन अली सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है