बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी, चार पर प्राथमिकी
बिजली चोरी के विरुद्ध साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा पुसौली क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
पुसौली. बिजली चोरी के विरुद्ध साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा पुसौली क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुसौली मो जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के चार मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन मामलों में करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी के दौरान गजिरहां गांव में ओम प्रकाश चौबे के निर्माणाधीन मकान में बिना विद्युत कनेक्शन लिए एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली चोरी पकड़ी गयी. इस मामले में 87,679 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पट्टी गांव में राधेश्याम मिश्रा के बिजली चोरी में 23,538 रुपये का जुर्माना लगाया गया. नसेज गांव में संजय कुमार के घर पूर्व से बकाया के कारण काटे गये विद्युत कनेक्शन को अवैध रूप से चालू कर बिजली की चोरी में बकाया सहित 20,876 रुपये देय निर्धारित किया गया है. इसी तरह नसेज गांव के अजय पासवान के घर भी मीटर बाइपास कर बिजली चोरी पकड़ी गयी, जिन पर 18,662 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कार्रवाई के दौरान चोरी में प्रयुक्त पीवीसी तार तथा कुछ मामलों में विद्युत मीटर को जब्त कर जांच सह जब्ती सूची तैयार की गयी. विभाग के अनुसार इन चारों मामलों में प्राथमिकी सहित कुल मिलाकर लगभग 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
