नुआंव में पूर्व प्रधानमंत्री की मनायी गयी जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मंडल कार्यालय पर धूमधाम से मनायी गयी.

By VIKASH KUMAR | December 25, 2025 4:42 PM

नुआंव. गुरुवार की दोपहर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मंडल कार्यालय पर धूमधाम से मनायी गयी. साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की भी जयंती मनायी गयी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अटल जी अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदेश चौधरी ने की. संचालन नमोनारायण चतुर्वेदी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला महामंत्री राजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे. मौके पर पार्टी के मंडल महामंत्री रामायण सिंह, दुर्गेश तिवारी, दीनानाथ सिंह, जितेंद्र कुमार, ताजमूल हुसैन, शेषनाथ सिंह, संजय पांडेय, विनीत कुमार राय, छांगूर चौधरी, राम अवध चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है