Kaimur News : तीन मंजिले मकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति

स्थानीय शहर के वार्ड नंबर 12 में रिहायशी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मकान में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी. इसकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन व स्थानीय लोगों के करीब तीन घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया

By PRABHANJAY KUMAR | March 28, 2025 8:56 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड नंबर 12 में रिहायशी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मकान में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी. इसकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन व स्थानीय लोगों के करीब तीन घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. ऐसे में आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. यहां अगलगी की घटना में करीब 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शारदा ब्रजराज स्कूल के समीप स्थित वार्ड 12 में श्रीराम राय का तीन मंजिला मकान हैं, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर अपना टेंट का एजेंसी व गोदाम खोले हुए हैं, जबकि दूसरे व तीसरे तल्ले पर अपना आवास बनाये हैं. श्री राय अपने परिवार के साथ मकान में ताला बंद कर अपने ससुराल कोचस थाना क्षेत्र के सैलाश गांव गये हुए थे. शुक्रवार को करीब 11:30 बजे उनके मकान में अचानक आग लग गयी. आसपास के लोग मकान से उठ रहे धुएं को देखा इसकी सूचना गृह स्वामी को दी. इसकी सूचना पर पहुंचकर गृह स्वामी द्वारा देखा गया तो पूरे मकान में भीषण आग लगी थी. घर में रखे सभी सामान जल रहे थे. इधर, अगलगी की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन नाकाफी था. स्थानीय लोग अपने-अपने घर से सबमर्सिबल चालू कर आग बुझाने में जुट गये, ऐसे में करीब पूरे तीन घंटे तक आग बुझाने का सिलसिला जारी रहा, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. # आग लगने से मकान भी जगह-जगह हो गये ध्वस्त शहर के वार्ड 12 में स्थित एक तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग में घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये. पीड़ित द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर टेंट के सामान की एजेंसी व गोदाम बनाया गया था, जिसमें टेंट का पूरा सामान रखा गया. इसमें करीब 20 लाख से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. इसके साथ ही दूसरे और तीसरे तल्ले पर आवास है, जहां रखा गया घरेलू सामान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. इस अगलगी से काफी क्षति हुई है. जबकि, आग लगने के कारण मकान भी पूरी तरह से जगह-जगह ध्वस्त हो गया है. # स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में की काफी मदद वार्ड 12 में एक तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग की बुझने में स्थानीय लोगों ने काफी बढ़चढ़ कर मदद की, जहां दर्जनों की संख्या में युवा आसपास में स्थित मकानों का सबमर्सिबल चालू कर छत की तरफ से आग बुझाने की कोशिश में पूरी तरह से जुटे रहे. मकान में आगे लगी भीषण आग के कारण मकान के पिछले हिस्से में दीवार तोड़ी गयी, जिसमें दो जगह दीवार को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर आग बुझाया गया, लेकिन अंदर रखे सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये थे. #आग बुझाने के लिए लगाने पड़े तीन दमकल तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग इतना विकराल थी कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को तीन वाहन लगाने पड़े, जो भी कम पड़ रहे थे. संयोग अच्छा था कि शारदा ब्रजराज पोखर में किये गये सबमर्सिबल के सहारे दमकल वाहन में पानी भरा जा रहा था. उसके बाद आग बुझाने में काफी सहूलियत हुई. पूरे तीन घंटे तक आग बुझाने का प्रयास स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों द्वारा किया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन घर में रखे सामान जलकर नष्ट हो गया था. आग इस कदर लगा था कि मकान से निकल रहे धुंआ से इलाका पूरा तरह से अंधेरा हो गया था. # क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारी जगदीश राम ने बताया कि करीब 12:00 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर तीन दमकल को लेकर घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन पानी के लिए बगल में लगे सबमर्सिबल पंप के सहारे दमकल में पानी भरने की व्यवस्था की गयी, जिससे आग बुझाने में काफी सहूलियत हुई. पूरे तीन घंटे के बाद आग को बुझाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है