स्वच्छता मिशन के कार्य को ससमय करें पूरा, नहीं तो होगी कार्रवाई

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से स्वच्छता मिशन की 40 बिंदुओं पर की गयी समीक्षा

By VIKASH KUMAR | December 20, 2025 5:04 PM

= वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से स्वच्छता मिशन की 40 बिंदुओं पर की गयी समीक्षा भभुआ. जिले में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर जिला स्तर पर स्वच्छता कर्मियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. इसमें कचरा यूनिट के निर्माण व कार्यशीलता, इ-रिक्शा व पैदल रिक्शा की कार्यशीलता, स्वच्छता उपयोगी शुल्क संग्रहण, महादलित टोलों में बनने वाले सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण, सामुदायिक सोख्ता सहित मिशन के 40 बिंदुओं के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों की गहन समीक्षा की गयी. काॅन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिया गया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक पंचायत स्तर के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. पंचायतों में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण व स्वच्छता मिशन से जुड़े कार्यों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करायें. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समीक्षात्मक बैठक में पंचायतों में बने लाभुकों के शौचालय की प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने व जियो टैगिंग में देरी नहीं करने के भी निर्देश दिये गये. बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद, जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार, जिला सलाहकार संदीप कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी प्रखंड समन्वयक शामिल हुए. गौरतलब है कि जिले में लगातार स्वच्छता अभियान चलाये जाने के बावजूद ग्रामीणों का सहयोग व भागीदारी जिम्मेवारी पूर्वक नहीं मिलने के कारण स्वच्छता कार्यों में बाधा उत्पन्न होती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है