CM Nitish Gift: कैमूर को CM नीतीश ने दी 980 करोड़ की सौगात, जिले में विकास की बहार

CM Nitish Gift: कैमूर को मिली 980 करोड़ की सौगात. CM नीतीश कुमार ने 178 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें मेडिकल कॉलेज, गंगाजल लिफ्ट योजना और नई सड़कों का निर्माण जैसी बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जिनसे जिले में विकास की रफ्तार तेज होगी.

By Anshuman Parashar | September 24, 2025 6:34 PM

CM Nitish Gift: बिहार में कैमूर जिले के लिए आज का दिन बुधवार ऐतिहासिक रहा, जब CM नीतीश कुमार ने कुल 980 करोड़ 15 लाख रुपये की 178 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल हैं, जो जिले के विकास को नई दिशा देंगी. इनमें मेडिकल कॉलेज, गंगाजल लिफ्ट योजना और नई सड़कों का निर्माण प्रमुख है.

प्रगति यात्रा की घोषणाएं हुईं पूरी

मुख्यमंत्री ने फरवरी 2025 में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर जिले के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उनमें से कई का शिलान्यास और उद्घाटन इस कार्यक्रम में किया गया. यह इस बात का संकेत है कि सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और तेजी से काम कर रही है. सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी जिंदगी बेहतर होगी.

इन योजनाओं से बदलेगी कैमूर की तस्वीर

  • मेडिकल कॉलेज: चैनपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जिससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
  • गंगाजल सिंचाई योजना: 528 करोड़ की लागत से बनने वाली जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना से हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई संभव होगी.
  • नई सड़कें: कुदरा-चेनारी–मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण और मोहनिया में बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा.
  • डिग्री कॉलेज: अधौरा में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा.

राजनीतिक संदेश भी साफ

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सरकार की इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास राजनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है. CM नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पिछले 20 सालों में हुए विकास कार्यों को गिनाया और विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कानून का राज स्थापित हुआ और बिहार लगातार विकास कर रहा है.

Also Read: अब दिवाली-छठ पर दिल्ली से पटना आना हुआ आसान, बिहार सरकार दे रही बसों के किराए पर बम्पर डिस्काउंट