रकबा के अनुसार छांव पैक्स को नहीं मिला धान खरीद का लक्ष्य
अब तक दुर्गावती में 223 किसानों से 22849 क्विंटल धान की खरीद
लक्ष्य घटने से सरकारी केंद्रों पर धान बिक्री को लेकर संशय अब तक दुर्गावती में 223 किसानों से 22849 क्विंटल धान की खरीद धान खरीद लक्ष्य कम होने से किसानों में बढ़ी चिंता कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैक्स समितियों को आच्छादन रकबा के अनुसार धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किये जाने से क्षेत्र के किसानों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कई पंचायतों के किसान पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम लक्ष्य मिलने से मायूस हैं कि कहीं उनका धान सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा जायेगा या नहीं. इससे किसानों में आर्थिक क्षति की आशंका बनी है. छांव पैक्स समिति को पिछले वर्ष 14000 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था, जबकि इस बार मात्र 8800 क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य मिला है. किसान जहां लक्ष्य बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं बीते वर्ष की तुलना में काफी कम लक्ष्य देख किसानों की बेचैनी बढ़ गयी है. हालांकि, सहकारिता विभाग द्वारा छांव पैक्स का लक्ष्य बढ़ने का संकेत दिया जा रहा है, जिससे किसानों में कुछ उम्मीद जगी है. यदि धान खरीद का लक्ष्य बढ़ता है तो यह किसानों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. दरअसल, सरकार द्वारा 15 नवंबर से ही क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जिला द्वारा प्रखंडों को काफी देर से लक्ष्य निर्धारित कर भेजा गया. करीब 10 दिन पहले लक्ष्य मिलने के बाद दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 13 में से 10 पैक्सों द्वारा धान की खरीद शुरू कर दी गयी. अब तक 223 किसानों से 22849 क्विंटल धान की खरीद दुर्गावती प्रखंड में हो चुकी है. हालांकि, छांव, खमीदौरा व चेहरिया पंचायत के पैक्सों को डिफाल्टर घोषित किये जाने से इन पंचायतों में धान की खरीद नहीं हो पा रही थी. बाद में डिफॉल्टर पैक्सों को बगल की पंचायतों में टैग करने का निर्देश दिया गया. दुर्गावती प्रखंड में कुल 143000 क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप खरीद की गति अभी भी काफी धीमी है. धान खरीद शुरू होने से पहले ही बहुत से किसानों ने अपना धान व्यापारियों के हाथों कम दामों में बेच दिया था. ऐसे किसानों को करीब 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक का नुकसान हुआ है. छांव पैक्स समिति ने बकाया राशि की जमा दरअसल, छांव पैक्स समिति पर विभाग का लाखों रुपये का बकाया था, जिसे पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह द्वारा जमा कर दिया गया है और नो ड्यूज करा लिया गया है. अब जल्द ही छांव पैक्स केंद्र पर भी धान की खरीद शुरू हो जायेगी. इधर, बकाया जमा होने के बाद अधिकारी भी आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं. क्या कहते हैं अधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि दुर्गावती में पिछली बार की तुलना में कम बेस लक्ष्य दिया गया है. छांव पैक्स द्वारा चावल नहीं गिराये जाने के कारण उन्हें डिफाॅल्टर घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर छांव पैक्स का लक्ष्य बढ़ाया जायेगा. बकाया राशि जमा हो चुकी है, अब चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां भी धान की खरीद शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
