kaimur News : स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को दिलायी जाये सजा

निर्देश. प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक के साथ की बैठक, दिये गये कई निर्देश

By PANCHDEV KUMAR | May 28, 2025 9:06 PM

भभुआ नगर.

जिले के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई की जाये, ताकि जिले के अपराधियों को सजा हो सके. उक्त बातें कैमूर पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार अतिथि गृह में पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के साथ कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कहीं. बैठक के दौरान डॉक्टर प्रेम कुमार ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना पहली प्राथमिकता है. साथ ही समीक्षा के दौरान मंत्री ने व्यवसायियों के साथ हुई लूटपाट की घटना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की व पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है कानून व्यवस्था को बदल करने वाला व्यक्ति बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाये. इधर, समीक्षा बैठक के दौरान एसपी हरमोहन शुक्ला ने कहा कि साइबर थाना, अनुसूचित जनजाति थाना, यातायात थाना, महिला थाने के द्वारा सुचारू रूप से जनहित कार्य किया जा रहा है. = सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए चलाएं विशेष अभियानप्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक से कहा कि लगातार जिले में सड़क दुर्घटना से मौत हो रही है. सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत को रोकने के लिए जिले में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है