बीडीओ ने जीविका व आशा दीदियों को दी निर्वाचन कार्यों की जानकारी
KAIMUR NEWS. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को बीडीओ दृष्टि पाठक ने निर्वाचन कार्यों को लेकर जीविका दीदियों, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ अलग-अलग बैठक की.
जीविका दीदियों, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ अलग-अलग बैठक की
रामपुर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को बीडीओ दृष्टि पाठक ने निर्वाचन कार्यों को लेकर जीविका दीदियों, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ अलग-अलग बैठक की. बैठक में बीडीओ ने बताया कि एक जुलाई 2025 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम जोड़ने व सभी मतदाताओं के नाम काे लेकर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा हैं. चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शिता व वास्तविक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर पहल करते हुये मतदान सूची में संशोधन के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा है. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का मिशन मोड में शत-प्रतिशत सत्यापन करेंगे. इनूमरेशन फॉर्म भरने के क्रम में संबंधित मतदान केंद्र के अंतर्गत सभी मतदाताओं के साथ घर-घर सर्वे करेंगे, साथ ही फॉर्म वितरित करने के बाद पुन: उसे संग्रहित करेंगे. बताया कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए यह आवश्यक है. नौ कागजात की सूची है, जिसमे उम्र के अनुसार कोई दो कागजात जमा करना सुनिश्चित किया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुये कहा कि आप लोग बीएलओ का सहयोग करते हुए इसे लेकर अपने-अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत लोगों को बताएं और जागरूक करें. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन एक अगस्त को किया जायेगा और एक सितंबर तक दावा और आपत्ति ली जायेगी. इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. बैठक में पदाधिकारी निर्वाचनकर्मी आशा, जीविका दीदी व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
