kaimur News : युवक को गोली मार कर घायल करने के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
जिला शिक्षा कार्यालय के समीप मंगलवार को युवक अभिषेक को बदमाशों ने मार दी थी गोली
भभुआ सदर.
मंगलवार की सुबह आठ बजे शहर के जिला शिक्षा कार्यालय के समीप बाइक सवार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पांच नामजद बदमाशों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित जायका गली वार्ड संख्या 11 निवासी अभिषेक कुमार गोंड ने पुलिस को बताया कि वह 24 तारीख की सुबह 8.20 बजे मोटरसाइकिल से अखलासपुर बस स्टैंड से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में कृष्णा उर्फ रॉकी की बाइक टकरा गयी, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. लेकिन वह आगे बढ़ गया और जैसे ही भागीरथी मुक्ताकाश मंच के समीप पहुंचा, तभी वार्ड संख्या सात निवासी अजय कुमार के बेटे कृष्णा उर्फ रॉकी व राजा कुमार, वार्ड संख्या 15 निवासी पियानु जायसवाल का बेटा प्रियांशु जायसवाल, वार्ड संख्या 18 निवासी विजय कुमार भारती के बेटा कार्तिक कुमार और जयप्रकाश पांडेय के बेटे अंकित पांडेय द्वारा उसे रोक लिया गया. इसके बाद उसके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की गयी. हाथापाई के बीच ही प्रियांशु जायसवाल और अंकित पांडेय ने दोस्त को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए गोली मारने को ललकारने लगे. ललकारने के बाद आरोपी कृष्णा उर्फ रॉकी ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज पर लोग जुटने लगे तब सभी आरोपी मौके से भाग निकले. इस मामले में सदर थाने की पुलिस एफआइआर दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
