Kaimur News : नकली व मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
भभुआ नगर. होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि होली पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करेगा. डीजे साउंड बजाने पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहेंगे व होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन के लोगों का सहयोग करेंगे. साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद भभुआ, नगर पंचायत मोहनिया को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि पर्व त्योहार के दिनों में बाजारों में मिलावटी एव नकली मिठाइयों की बिक्री की जाती है, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है, इसलिए इस बार मिलावटी व नकली मिठाई बाजार में नहीं बीके इसलिए नकली व अन्य मिलावटी मिठाइयों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलेगा व पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ-मोहनिया, सभी थानाध्यक्ष, जदयू जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, इकराम अली, असलम अंसारी, ओपी गुप्ता, अनुराग सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
