ट्रेन से आत्महत्या करने आयी युवती को ग्रामीणों ने बचाया, पुलिस को सौंपा

स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप डीडीयू-गया रेलखंड पर ट्रेन से आत्महत्या करने पहुंची एक युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया

By VIKASH KUMAR | May 22, 2025 4:23 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप डीडीयू-गया रेलखंड पर ट्रेन से आत्महत्या करने पहुंची एक युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मोहनिया थाने को दी गयी. यहां महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस युवती को मोहनिया थाने ले गयी. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैं सुबह मंदिर पर पूजा करने पहुंचा, तो युवती को रेलवे ट्रैक के समीप देखा. उसे पकड़कर मैंने मंदिर परिसर में बैठा दिया, कई बार युवती से उसका नाम पता पूछा, लेकिन उसने हर बार अलग-अलग जवाब दिये. इसके बाद इसकी सूचना मैंने मोहनिया थाना को दे दी. इसके सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर डायल 112 के पुलिस कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरेज के सामने एक युवती ट्रेन से कटने आयी है. युवती को हम लोग मोहनिया थाने ले जा रहे हैं, परिजनों से बात हुई है और वह भी थाने पर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है