Kaimur News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से झपट्टा मार एक लाख रुपये उड़ाये

भभुआ स्थित बैंक से रुपये निकालकर बाइक से गांव जा रही थी महिला, बबुरा के समीप हुई वारदात

By PANCHDEV KUMAR | June 11, 2025 10:14 PM

भभुआ सदर.

भभुआ शहर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपने नाती के साथ बाइक से गांव जा रही एक महिला से बाइक सवार रहे बदमाशों ने झपट्टा मारकर रुपये छीन लिये और मोहनिया की ओर भाग निकले. इधर, चलती बाइक पर झपट्टा मारने से रुपये लेकर बैठी महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला भभुआ थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी गमका देवी बतायी जाती है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घायल महिला की पतोहू और जीविका कर्मी बेबी देवी ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया कि वह बुधवार को दोपहर एक बजे अपनी सास गमका देवी पति झेंगट तिवारी और बेटे पीयूष तिवारी के साथ भभुआ स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकालने आयी थी. रुपये निकालने के बाद वह सास और बेटे को रुपये के साथ बैग देकर बाइक से घर जाने को कह दिया और वह अखलासपुर बस स्टैंड से बस पकड़कर जाने लगी. बैग में एक लाख रुपये के अलावा जीविका से संबंधित कागजात व अन्य जरूरी सामान था. जाने के दौरान ही दोपहर 03 बजे भभुआ मोहनिया सड़क पर बबुरा गांव के समीप स्थित चंद्रभूषण सिंह के मकान के समीप अचानक पीछे से दो बाइक सवार आये और बाइक से जा रही उसकी सास से झपट्टा मारकर बैग छीन कर मोहनिया की ओर भाग निकले. इधर, चलती बाइक पर झपट्टा मारकर रुपये छिनने के दौरान उसकी सास सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी.

बैंक से ही पीछे लगे हुए थे बदमाश

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाश रुपये निकालने के दौरान बैंक में मौजूद थे और जब वह रुपये निकलाने के बाद मिलान कर रही थी, तो दोनों बदमाश उन्हें रुपये गिनते देख रहे थे. बैंक से निकलने के बाद वह अखलासपुर बस स्टैंड में उतर गयी और बेटे को सास और बैंक से निकाले गये एक लाख रुपये के साथ घर भेज दी थी. लेकिन, बबुरा के समीप वहीं दोनों युवक जिन्हें बैंक में देखा गया था उनके द्वारा घटना को अंजाम देते हुये उसके सास से रुपये सहित बैग छीन लिया गया. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आदि से रुपये छीनकर भागे बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही पुलिस रुपये छीनकर भागे बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है