एनएच 19 पर 24 घंटे से लगा भीषण जाम, फंसे रहे श्रद्धालु
kaimur news. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 19 पर जाम लगना इन दिनों आम बात सी हो गयी है. यहां 24 घंटे से सासाराम से वाराणसी जाने वाली लेन में करीब 15 किलोमीटर लंबा लाइन लगी रही.
मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 19 पर जाम लगना इन दिनों आम बात सी हो गयी है. यहां 24 घंटे से सासाराम से वाराणसी जाने वाली लेन में करीब 15 किलोमीटर लंबा लाइन लगी रही. इससे वाहन चालक परेशान दिखे. प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में छोटे एवं बड़े वाहनों का परिचालन राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से हो रहा है. लेकिन, शनिवार की शाम से मोहनिया टोल प्लाजा पर जो जाम का सिलसिला शुरू हुआ, वह मोहनिया तक पहुंच गया. बरेज गांव के समीप स्थित डायवर्सन पर वाहनों के काफी धीमी गति से गुजरने के कारण जाम भिट्टी गांव तक पहुंच गया है. जाम के दौरान रुक-रुक कर गाड़ियां गुजर पा रही हैं. ऐसे में बंगाल और ओडिशा सहित कई प्रदेशों से काफी संख्या में प्रयागराज को जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी जाम में फंसे रहे, जो भूख-प्यास से काफी परेशान दिखे. जाम का सिलसिला पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर देखने को मिल रहा है. जहां कुदरा के पुसौली, मोहनिया के बरेज व टोल प्लाजा सहित दुर्गावती में इन दिनों हर दिन जाम लग रहा है. इसके कारण एनएच 19 से जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
चांदनी चौक पर भी लगा रहा जाम, 20 मिनट तक फंसे रहे डीएसपी
रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के साथ-साथ मोहनिया के चांदनी चौक पर भी भीषण जाम लग रहा. इसके कारण शहर वासी परेशान दिखे. चांदनी चौक से जुड़ी सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. ऐसे में सासाराम से आने वाली सर्विस सड़क पर लगे जाम में करीब 20 मिनट तक मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर भी फंसे रहे. जहां उनके अंगरक्षक द्वारा आनन-फानन में काफी प्रयास के बाद जाम हटाकर किसी तरह से उन्हें जाम से बाहर निकाला गया. ऐसे में चांदनी चौक पर जाम को लेकर यातायात पुलिस की तैनाती भी की गयी है, फिर भी जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है, आखिर कब जाम लग जाये यह कह पाना मुश्किल हो गया है.क्या कहते हैं मोहनिया थाना अध्यक्ष
इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि जाम को लेकर पुलिस गंभीर है. पुलिस की सभी जगह तैनाती की गयी है. जहां तक चांदनी चौक पर जाम की बात है, तो वहां पर भी यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
