गुड गवर्नमेंट डे पर किसानों के बीच गोष्ठी का आयोजन
जय जवान, जय किसान जय विज्ञान पर किसानों की उपस्थिति में गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया
रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में गुड गवर्नमेंट डे के शुभ अवसर पर थीम जय जवान, जय किसान जय विज्ञान पर किसानों की उपस्थिति में गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक प्रवीण कुमार ने की, जबकि आत्मा एटीएम अमन कुमार की देखरेख में गोष्ठी संपन्न हुई. गोष्ठी में श्री कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे को याद करते हुए सुशासन दिवस पर कृषि व रक्षा के क्षेत्र में नवाचार, आधुनिक तकनीक व सरकारी योजनाओं के जरिये किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका मकसद किसानों की आय व उपज बढ़ाना है, ताकि वे देश की आत्मनिर्भरता में योगदान दे सकें. गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा उन्नत खेती, नये बीज, कृषि यंत्रों व जैविक व प्राकृतिक खेती की जानकारी किसानों को दी गयी. साथ ही गोष्ठी में जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान व जय अनुसंधान की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर कृषि कर्मी मोहम्मद रिजवान, उमेश कुमार सहित अन्य कर्मी व दर्जनों किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
