मोहनिया के केवड़ी में तालाब में डूबने से 4 वर्षीय बच्चें की मौत

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के केवड़ी मामरेजपुर गांव में गुरुवार की देर शाम तालाब में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही बबन मुसहर का 4 वर्षीय पुत्र मालिक मुसहर बताया जाता है

By Vikash Kumar | July 4, 2025 6:26 PM

मोहनिया शहर.

थाना क्षेत्र के केवड़ी मामरेजपुर गांव में गुरुवार की देर शाम तालाब में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही बबन मुसहर का 4 वर्षीय पुत्र मालिक मुसहर बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बच्चा गुरुवार की शाम तालाब के बगल में खेल रहा था, इसी दौरान अचानक तालाब में डूब गया. जब परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. वहीं तालाब के पास गये तो बच्चे का शव तालाब में तैर रहा था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की सूचना पर पहुंची जिला पार्षद सदस्य गीता पासी ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि तालाब में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी , जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भभुआ भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है