1980 से जहां था वहीं रहूंगा : जगदानंद
पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, पूर्व विधायक अंबिका यादव भी थे मौजूद... नुआंव : ढाई साल पहले एक आंधी आई थी, जिसमें बड़े बड़े पेड़ उखड़ गये थे. अबकी बार के तूफान में उनके उड़ने की बारी है. कभी-कभी चूहे भी शेर को काट लेते हैं. मोदी जिस तरह आंधी लेकर आये उसी […]
पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, पूर्व विधायक अंबिका यादव भी थे मौजूद
नुआंव : ढाई साल पहले एक आंधी आई थी, जिसमें बड़े बड़े पेड़ उखड़ गये थे. अबकी बार के तूफान में उनके उड़ने की बारी है. कभी-कभी चूहे भी शेर को काट लेते हैं. मोदी जिस तरह आंधी लेकर आये उसी तरह आने वाले तूफान में उड़ जायेंगे.
उक्त बातें पूर्व बक्सर जगदानंद सिंह ने रामलीला मैदान से कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सत्ता का सुख पाने के लिए कम समय में ही तीन-तीन पार्टियों को बदला. लेकिन, वह 1980 से अब तक जहां थे वहीं रहेंगे. सांसद ने युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर अपने अभिभावकों से पूछना कि 80 के दशक से पूर्व और अब के विकास में क्या फर्क है. आज भी बिहार का कोई भी जिला हो उससे दोगुना अधिक विकास हुआ है. पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को हौसला देते हुए कहा कि अगर सेना निराश होती है, तो सेनापति कुछ नहीं कर पाता. इसलिए वक्त आ गया है अपनी कमर कस मैदान में कूद जाना है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अंबिका यादव ने कहा कि 15 वर्षों की सत्ता में गरीब निरीह वर्ग के लोगों की आवज उठाने का काम लालू प्रसाद यादव ने किया है.
