प्रिंट रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

रामपुर (कैमूर) : क्षेत्र में इन दिनों प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर अंगरेजी शराब बिक रही है, इससे शराब के शौकीन लोगों को खूब चपत लग रही हैं. वहीं, दुकानदार मालामाल हो रहे हैं. इस बाबत एक अंगरेजी शराब दुकान के सेल्समैन रामाकांत सिंह ने बताया कि दुकान मालिक के निर्देश पर प्रिंट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 5:52 AM

रामपुर (कैमूर) : क्षेत्र में इन दिनों प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर अंगरेजी शराब बिक रही है, इससे शराब के शौकीन लोगों को खूब चपत लग रही हैं. वहीं, दुकानदार मालामाल हो रहे हैं. इस बाबत एक अंगरेजी शराब दुकान के सेल्समैन रामाकांत सिंह ने बताया कि दुकान मालिक के निर्देश पर प्रिंट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है. मामला चाहे जो भी हो लेकिन, क्षेत्र के बेलांव बाजार स्थित अंगरेजी शराब के दुकानदार प्रिंट रेट से करीब दस प्रतिशत अधिक मूल्य पर विभिन्न ब्रांडों की शराब बेच रहे हैं.