पटना में चोरों का तांडव, एक ही दिन में तीन घरों में कर दिया हाथ साफ, लाखों की ज्वेलरी व कैश की चोरी

घर में हुई चोरी के संबंध में स्टेशन मास्टर धनंजय कुमार, टीसीएम के घर में रहने वाले अधिवक्ता चेतनानंद और सीनियर मेंटेनर राजकुमार ने थाने आवेदन दिया है. तीनों के घर के मेन दरवाजाें में लगे ताले कटे हुए और अलमारी से ज्वेलरी और कैश गायब था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 1:12 AM

पटना के गांधी मैदान की न्यू रेलवे कॉलोनी में चोरों ने एक ही दिन में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्टेशन मास्टर, टीसीएम और सीनियर मेंटेनर के घरों से चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी व कैश चुरा लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

अलमारी से ज्वेलरी और कैश ले भागे चोर

घर में हुई चोरी के संबंध में स्टेशन मास्टर धनंजय कुमार, टीसीएम के घर में रहने वाले अधिवक्ता चेतनानंद और सीनियर मेंटेनर राजकुमार ने थाने आवेदन दिया है. तीनों के घर के मेन दरवाजाें में लगे ताले कटे हुए और अलमारी से ज्वेलरी और कैश गायब था.

पड़ोसी ने फोन पर दी जानकारी, कहा: ताला टूटा हुआ है

अधिवक्ता चेतनानंद पासवान अपने परिवार के साथ गांव गये हुए थे. बुधवार को पड़ोसी राजकुमार ने फोन कर उन्हें बताया कि आपके घर का ताला कटा हुआ है और मेरे घर का भी ताला चोरों ने काट दिया है. यह सुन वह बाढ़ स्थित अपने गांव से पटना स्थित रेलवे क्वार्टर पहुंचे थे. घर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. अलमारी में रखी लाखों रुपये की ज्वेलरी गायब है. साथ ही 10 हजार रुपये कैश भी नहीं है. वहीं दूसरी ओर राजकुमार के घर से भी चोरों ने चांदी के सामान और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिया है.

Also Read: पटना: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान सिपाही ने दारोगा व सिपाहियों पर तान दी राइफल, गोली चलाने की देने लगा धमकी

डॉक्टर के पास मां को दिखाने गये थे स्टेशन मास्टर

स्टेशन मास्टर धनंजय ने थाने में लिखित आवेदन में बताया कि वह अपनी मां को लेकर डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए गये हुए थे. डेढ़ घंटे बाद दोपहर में जब वह घर लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. उनके घर से चोरों ने मंगलसूत्र, दो चेन, झुमका, दो अंगूठी, दो लॉकेट, मांग टीका गायब कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version