Jehanabad : पेड़ से लटका मिला युवक का शव
भेलावर थाना क्षेत्र के बसंतपुर हड़हड़ गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला.
जहानाबाद
. भेलावर थाना क्षेत्र के बसंतपुर हड़हड़ गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई है. पेड़ पर फंदे से लटका शव देखकर ग्रामीण दंग रह गये और मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. आसपास का माहौल शोकाकुल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेज दिया. प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि पुलिस ने अभी इसे पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. परिजनों ने बताया कि रितेश बुधवार की रात खाना खाकर घर में सो गया था. वह कब और कैसे बाहर निकला, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. सुबह गांव वालों ने जब उसका शव पेड़ से लटका देखा, तब इसकी सूचना परिवार को दी गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
