Jehanabad : मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के सचई गांव आहर के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सचई गांव निवासी पुरुषोत्तम मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा (45 वर्ष) के रूप में की गयी है.

By MINTU KUMAR | October 14, 2025 11:22 PM

कुर्था

. स्थानीय थाना क्षेत्र के सचई गांव आहर के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सचई गांव निवासी पुरुषोत्तम मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष मिश्रा आम दिनों की तरह मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था. कुछ ही दूरी तय करने के बाद पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन पर नजदीक से गोली चला दी. गोली लगने से वे मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र हर्षवर्धन राज ने बताया कि उनके पिता रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनके पिता रास्ते में गिर पड़े हैं. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि उन्हें गोली लगी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या उनके चचेरे मामा ने की है, जिन्होंने पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दी थी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कृति कमल, कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष समीर कुमार, मानिकपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, और किंजर थानाध्यक्ष सिमरन राज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटनास्थल से खून से सने खोखे भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं डीएसपी कृति कमल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भी जांच की जा रही है. घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि संतोष मिश्रा शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे. लोगों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है