Jehanabad : दुर्घटना में युवक घायल, पीएमसीएच रेफर

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर टेहटा टोल प्लाजा के निकट हुई एक बाइक दुर्घटना में उस पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया

By MINTU KUMAR | October 25, 2025 10:56 PM

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर टेहटा टोल प्लाजा के निकट हुई एक बाइक दुर्घटना में उस पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर प्रखंड के मंझोस गांव निवासी मुकेश पासवान अपनी बाइक से जहानाबाद से मखदुमपुर स्थित अपने घर मंझोस जा रहा था तभी रास्ते में टेहटा टोल प्लाजा के निकट अचानक युवक ने अपना संतुलन खो दिया जिसके कारण उसकी बाइक सड़क के बीच बने डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. इस दुर्घटना में युवा गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को कॉल कर बुलाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया. सदर अस्पताल में युवक का उपचार किया गया किंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है