Jehanabad : दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
गंगापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वंशी थाना क्षेत्र के सूरजमलबिगहा गांव निवासी सरजू सिंह के पुत्र राजनंदन सिंह उर्फ करीमन और धरनई गांव निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र सूरज पासवान बाइक से किंजर की ओर जा रहे थे.
कुर्था
. गंगापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वंशी थाना क्षेत्र के सूरजमलबिगहा गांव निवासी सरजू सिंह के पुत्र राजनंदन सिंह उर्फ करीमन और धरनई गांव निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र सूरज पासवान बाइक से किंजर की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजनंदन सिंह उर्फ करीमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूरज पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
