Jehanabad : थर्नेट के साथ युवक किया गया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव से देसी थर्नेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
कुर्था
. विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव से देसी थर्नेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोकुलपुर गांव में एक घर में देसी हथियार छिपा है. सूचना के आधार पर की गयी. छापेमारी के दौरान गोकुलपुर गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र 20 वर्षीय नीतीश कुमार के घर से एक देसी थर्नेट बरामद हुआ, जिसके बाद हथियार के साथ नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गयी है. इसी को लेकर कुर्था थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी थर्नेट के साथ धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोखुलपुर गांव में एक युवक अवैध हथियार के साथ अपने घर में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कृष्णा यादव के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मौके पर कुर्था अपर थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी, एसआई रूपेश कुमार, एसआई चंद्रदेव महतो समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
