jahanabad News : युवक की सड़क हादसे में मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
जिले में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है. खासकर एनएच 22 पर पिछले दो दिनों में कई सड़क हादसों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं.
जहानाबाद. जिले में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है. खासकर एनएच 22 पर पिछले दो दिनों में कई सड़क हादसों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. बुधवार को एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक युवक की जान ले ली. यह घटना कल्पा थाना क्षेत्र के गुहापाकड़ के पास हुई. मृतक की पहचान घोरहट-सेलारपुर के रहने वाले 24 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है. रोशन अपने चचेरे भाई मनोज कुमार के साथ पटना जिले के तिनेरी मठिया से बहन के तिलक समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहा था, तभी गुआपकड़ गांव के पास अनियंत्रित ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. घटना में गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, चिकित्सकों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया. इस घटना ने एक बार फिर रफ्तार के कहर को उजागर किया, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक की जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
