Jehanabad : हीरा दास बाबा समाजसेवा व भक्ति के प्रतीक : विधायक

भीमपुरा गांव में श्रीश्री 108 श्री हीरा दास जी महाराज की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय रहा.

By MINTU KUMAR | December 10, 2025 10:58 PM

मखदुमपुर

. भीमपुरा गांव में श्रीश्री 108 श्री हीरा दास जी महाराज की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय रहा. सुबह से ही भक्तों और ग्रामीणों का आगमन शुरू हो गया था. पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसके मधुर भजनों से पूरा वातावरण गूंजता रहा. भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या रही, जिसमें विशेष रूप से कलाकार सुदर्शन व्यास एवं ददन व्यास ने शानदार दुगोला कार्यक्रम प्रस्तुत किया. दोनों गायकों के बीच हुई इस मनमोहक संगीत प्रतियोगिता ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. पूरी रात ग्रामीण भक्ति और लोकगीतों की धुनों पर झूमते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हीरा दास बाबा महान संत थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान की भक्ति और समाज सेवा को समर्पित कर दिया. उन्होंने कई स्थानों पर ठाकुरबारी का निर्माण कराया और समाज में आध्यात्मिकता तथा सद्भाव का संदेश फैलाया. विधायक ने कहा कि ऐसे संतों की पुण्यतिथि पर आना अपने आपमें सौभाग्य की बात है. कार्यक्रम की संचालन जीतन यादव ने की. ग्रामीणों ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि ललन यादव, पूर्व मुखिया सियाराम यादव, मुन्ना यादव, विनोद यादव, विक्की कुमार, रमेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, महेंद्र शर्मा, कमलेश यादव, रमेश यादव, बैजनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है