Jehanabad : 263 पशुपालकों को दी गयीं दवाओं और बीमारियों की जानकारी
श्रीबिगहा के मैदान में बुधवार को जीविका द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पशुपालकों ने भाग लिया.
रतनी
. श्रीबिगहा के मैदान में बुधवार को जीविका द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पशुपालकों ने भाग लिया. प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक पुष्पलता कुमारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों और जीविका दीदियों को पशु बीमारियों, उनकी देखभाल तथा समय पर उपचार के महत्व के बारे में जागरूक करना था. आसपास के गांवों से पहुंचे कुल 263 पशुपालकों ने शिविर में हिस्सा लिया.
शिविर में आए सभी पशुओं की नि:शुल्क जांच की गई और आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया. पशु चिकित्सकों की टीम ने आम बीमारियों, उनके लक्षण, रोकथाम तथा उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिविर में उपचार व तकनीकी सहायता देने के लिए डॉ. मृत्युंजय कुमार, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, प्रमिला कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
