Jehanabad : इस्लामचक गांव में प्रशासन का चला बुलडोजर

नगर पंचायत क्षेत्र के इस्लामचक गांव में उस समय अफरातफरी का महौल कायम हो गया, ज़ब भारी संख्या में पुलिस बल बुलडोजर के साथ पहुंच अतिक्रमणकारियों क़ो जल्द से जल्द घर खाली करने का आदेश दिया

By MINTU KUMAR | December 10, 2025 11:02 PM

काको.

नगर पंचायत क्षेत्र के इस्लामचक गांव में उस समय अफरातफरी का महौल कायम हो गया, ज़ब भारी संख्या में पुलिस बल बुलडोजर के साथ पहुंच अतिक्रमणकारियों क़ो जल्द से जल्द घर खाली करने का आदेश दिया. घटना के सम्बन्ध में बताते चलें कि उक़्त गांव के कई लोगों ने गली का अतिक्रमण कर अपना पक्का मकान का निर्माण करा लिया था जिससे आम ग्रामीणों क़ो काफी असुविधा उत्पन्न हो रही थी. उसी मामले को लेकर गांव के ही बैजू कुमार ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर गली की सरकारी जमीन क़ो अतिक्रमणमुक्त कराने क़ी गुहार लगाई थी जहां न्यायालय के आदेश पर पूर्व में अंचल अमीन ने सरकारी जमीन क़ी मापी कर उस पर पांच लोगों का अवैध कब्ज़ा क़ी सूचना अंचल कार्यालय क़ो दी गई थी जहां न्यायालय के आदेश के बाद उन सभी अतिक्रमणकारियों क़ो नोटिस कर कब्ज़ा हटा लिये जाने का फरमान जारी किया गया था लेकिन अतिक्रमणकारी नोटिस क़ी अहमियत क़ो नजरअंदाज कर अपना कब्ज़ा स्वयं नहीं हटाया जिसको लेकर बुधवार को सीओ नौशाद हैदर बुलडोजर के साथ गांव पहुंच कर अतिक्रमणकारियों के घरों क़ो ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने क़ी कार्रवाई क़ी. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह का कोई विरोध तो नहीं किया लेकिन उनके संभावित प्रतिरोध क़ो देखते हुए काको थाने सहित जिले से भी काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. इस मौके पर सीओ ने बताया कि इनलोगों क़ो पहले ही कई बार नोटिस देकर चेतावनी दी थी लेकिन जब इसका कोई असर नहीं पड़ा तब प्रशासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा. वहीं मामले में शिकायतकर्ता बैजू कुमार ने बताया कि न्यायालय के द्वारा प्लौट नंबर 2801 के 89 फुट लम्बे 65 फुट चौड़े जमीन से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश में अतिक्रमण हटाने में सिर्फ कोरम पूरा किया गया है जिसकी शिकायत वे पुनः वरीय पदाधिकारियों से करेंगे. रास्ते क़ो अतिक्रमणमुक्त कराने का कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है