Jehanabad : रेलवे अंडरपास के नीचे बने गड्ढे से वाहनों को आने-जाने में हो रही मुश्किल

जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई पिछले दो साल से टूटी हुई है. टूटे ढलाई में नाली का पानी हमेशा जमा रहता है,

By MINTU KUMAR | December 10, 2025 11:00 PM

जहानाबाद सदर

. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई पिछले दो साल से टूटी हुई है. टूटे ढलाई में नाली का पानी हमेशा जमा रहता है, जिससे छोटे वाहन और दोपहिया चालकों को मार्ग पार करना मुश्किल और खतरनाक हो गया है. स्थानीय वाहन चालक बताते हैं कि सड़क की खराब हालत और गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं. प्रशासन द्वारा पूर्व में रेलवे अंडरपास के पूरब साइड के गड्ढे में पत्थर डालकर समतलीकरण किया गया था, लेकिन बरसात के दौरान गड्ढा फिर से बन जाता है. पश्चिम दिशा में दौलतपुर मोड़ के समीप सड़क भी गड्ढों में तब्दील है, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है. शहरवासियों ने प्रशासन से जल्द ही सड़क की मरम्मत कराने और गड्ढों को भरने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं और वाहन क्षति से बचा जा सके. वहीं रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूटे रहने तथा उसमें पानी जमा रहने के कारण दिन भर रेलवे अंडरपास के नीचे जाम लगा रहता है. सरकार द्वारा रेलवे अंडरपास के समानांतर में अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण भी कराया था तथा उसके लिए अप्रोच पथ का भी निर्माण कराया गया था. अप्रोच पथ के निर्माण के दौरान अतिक्रमण को भी हटाया गया था और निर्माण कर दिया गया था लेकिन जब से अप्रोच पथ बना है तब से उस पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा जमा रहता है. सुबह होते ही सब्जी विक्रेता कब्जा जमा लेते हैं जिसकी वजह से बड़े वाहनों को गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं अतिरिक्त अंडरपास के नीचे भी सड़क की ढलाई टूट गई है और हमेशा एक फिट से ज्यादा ही नाली का पानी जमा रहता है जिसकी वजह से सिर्फ बड़े वाहनों के लिए वन- वे बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है