बटिया स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए खास जांच शिविर

शिविर के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविन्द कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 10, 2025 6:09 PM

सोनो. बटिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं पहुंचीं . ग्राम पंचायत राज गंदर की मुखिया अनीता देवी ने दीप जलाकर और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर पीरामल प्रतिनिधि रौशन कुमार और जिला कार्यक्रम स्वन्यवयक रश्मि मौजूद थी. शिविर के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविन्द कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए. शिविर में दिन भर लोगों की सक्रियता बनी रही. चिकित्सक ने ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन सहित सभी आवश्यक जांचें किया और जिन महिलाओं में पोषण संबंधी कमी पाई गई, उन्हें आयरन, कैल्शियम और जरूरी दवाएं निःशुल्क दिया. बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से गर्भावस्था में होने वाली जटिलताओं का समय पर पता चल जाता है, इसलिए जांच बेहद जरूरी है. यह विशेष शिविर प्रत्येक महीने की 9, 15 और 21 तारीख को आयोजित किया जाता है. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि अब महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और हर महीने जांच कराने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. सभी गर्भवती महिलाओं से नियमित जांच व डाक्टर की सलाह पालन करने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है