jehanabad news. मखदुमपुर में पइन में डूबने से युवक की गयी जान

हाथ धोने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | September 6, 2025 10:49 PM

जहानाबाद. जिले के मखदुमपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में गिरिजेश कुमार नामक युवक की पइन में डूबने से मौत हो गयी. घटना किनारी पंचायत क्षेत्र की है. गांव के निवासी गिरिजेश शाम के समय शौच के लिए खेतों की ओर गया था. शौच के बाद जब वह हाथ धोने के लिए पइन के पास गया, तो पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़ा. आसपास कोई नहीं होने के कारण वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद पइन में उसकी लाश मिली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. गिरिजेश मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही सिकरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है