Jehanabad : कार्यकर्ता बूथों को सशक्त व मजबूत करने का करें काम : भास्कर

शहरतेलपा मंडल के अंतर्गत ग्राम केयाल में भाजपा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भास्कर कुमार उपस्थित थे. प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने कहा कि पार्टी अब चुनावी मूड में पूर्ण रूप से आ चुकी है.

By MINTU KUMAR | August 17, 2025 10:38 PM

करपी. शहरतेलपा मंडल के अंतर्गत ग्राम केयाल में भाजपा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भास्कर कुमार उपस्थित थे. प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने कहा कि पार्टी अब चुनावी मूड में पूर्ण रूप से आ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ता मेहनत कर इस बार अरवल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम करें. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को सशक्त व मजबूत करने का काम करें. जब हम बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने का काम करें उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन बोधगया में होना है इसलिए उनकी सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग चलें. इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे. वहीं मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो भी काम दिया गया है उसे पूरा करने का कार्य किया जाएगा. बैठक में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है