Jehanabad : समिति के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता : डॉ डीके

रविवार को संज्ञा समिति गया धाम के तत्वावधान में समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री माता एवं सूर्य भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ.

By MINTU KUMAR | August 17, 2025 10:49 PM

जहानाबाद नगर. रविवार को संज्ञा समिति गया धाम के तत्वावधान में समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री माता एवं सूर्य भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ. उद्घाटन गया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ डीके पाठक, उपाध्यक्ष बृजनंदन पाठक, महासचिव गोपाल मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा उर्फ प्रभु दास एवं चंद्रेश दास ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर शाक्यदीपीय समाज के करीब सौ कार्यकर्ता उपस्थित रहे. केंद्रीय अध्यक्ष ने समिति के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने तथा सभी परिवारों को जोड़ने की रूपरेखा प्रस्तुत की. साथ ही सर्वे के लिए एक फॉर्मेट जारी किया गया तथा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. गया धाम केंद्र के सचिव एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा की. इसमें अध्यक्ष चंद्रेश दास, उपाध्यक्ष प्रभु दास उर्फ पंकज, सचिव पंकज कुमार मिश्रा, सह सचिव प्रकाश कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ मिश्रा बनाये गये़ कार्यकारिणी में संजीव कांत मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, नीरज नयन, राजेश कुमार एवं अरविंद कुमार मिश्रा को शामिल किया गया. सभी ने सर्वसम्मति से नामों का अनुमोदन किया. इसके बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया. अंत में कोषाध्यक्ष आरके मिश्रा, एसवी मिश्रा व अधिवक्ता जोगेंद्र कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है