Jehanabad Election News : चिराग के नहीं आने से कार्यकर्ता मायूस, शांभवी चौधरी ने सभा को संभाला

मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभात नगर खेल मैदान में गुरुवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एनडीए समर्थित उम्मीदवार रानी कुमारी के पक्ष में प्रचार कार्यक्रम में जुटे थे.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 6, 2025 10:41 PM

Jehanabad Election News : मखदुमपुर. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभात नगर खेल मैदान में गुरुवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एनडीए समर्थित उम्मीदवार रानी कुमारी के पक्ष में प्रचार कार्यक्रम में जुटे थे. कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आने की उम्मीद थी, लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके. उनकी अनुपस्थिति से समर्थक और कार्यकर्ता निराश होकर लौट गये. चिराग पासवान की अनुपस्थिति में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने मखदुमपुर की जनता से अपील की कि वे रानी कुमारी को विजयी बनाएं, ताकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सशक्त बने. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं आज सुरक्षित हैं और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने खुद को मखदुमपुर की बेटी बताते हुए कहा कि उनके दादा स्व महावीर चौधरी ने क्षेत्र का नेतृत्व किया था, इसलिए जनता से गहरा लगाव है. सभा में एनडीए समर्थित सभी दलों के कई स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि चिराग पासवान के न आने से मायूसी दिखी, पर मंच पर उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और गठबंधन की जीत का भरोसा दिलाया. जनता को एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार को विजय दिलाने का आह्वान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है