Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से मजदूर झुलसा

भेलावर ओपी क्षेत्र के रसूलल्लाह नगर गांव में बुधवार को गृह निर्माण के कार्य में लगे मजदूर सलाम मियां हाइवोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया.

By MINTU KUMAR | October 15, 2025 10:45 PM

काको. भेलावर ओपी क्षेत्र के रसूलल्लाह नगर गांव में बुधवार को गृह निर्माण के कार्य में लगे मजदूर सलाम मियां हाइवोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सलाम मियां, विनय सिंह के छत पर छड़ चढ़ा रहे थे तभी छड़ बगल से गुजर रही हाइवोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गया जिससे करेंट लगने से सलाम मियां ज़मीन पर गिर पड़े. वहीं ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घनी आबादी वाले इलाके से होकर 33 हज़ार वोल्ट की लाइन का गुजरना किसी भी समय बड़ी घटना क़ो अंजाम दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है