Jehanabad : कुर्था विस क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व आज भी कम
कुर्था विधानसभा क्षेत्र का गठन 1951 में हुआ था और तब से अब तक 17 चुनाव हो चुके हैं. 18वीं बार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कुर्था
. कुर्था विधानसभा क्षेत्र का गठन 1951 में हुआ था और तब से अब तक 17 चुनाव हो चुके हैं. 18वीं बार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुर्था विधानसभा क्षेत्र से कई दिग्गज नेता विधानसभा पहुंचे और मंत्री पद तक भी गये, लेकिन आजादी के बाद अब तक केवल एक महिला विधायक चुनी गई हैं. राजनीतिक दलों की ओर से महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में लगातार उपेक्षा देखी गयी है. स्थानीय मतदाता बताते हैं कि किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने अब तक कुर्था में महिलाओं को मौका नहीं दिया. पहले 2005 में लोजपा और जदयू ने महिला प्रत्याशी उतारे थे, उसके बाद महिलाओं को विधायक बनने का अवसर नहीं मिला. कुर्था विधानसभा में 121,662 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी, लेकिन इस जनसंख्या के बावजूद महिलाओं का प्रतिनिधित्व अभी भी पर्याप्त नहीं है. महिला पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि राजनीतिक दल उन्हें मौका दें, तो वे विधायक या सांसद बनने में सक्षम हैं.
इस संबंध में कुर्था विधानसभा की रीना देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, पूनम देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि महिलाओं में शिक्षा का प्रचार-प्रसार बढ़ा है और वे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ चुकी हैं. इसके बावजूद, कुर्था विधानसभा में आधी आबादी को आजादी के बाद से उचित भागीदारी नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
