Jehanabad : मतदान में पहले की तुलना में महिलाओं की अधिक रही भागीदारी

विधानसभा आम निर्वाचन के तहत अरवल जिले के अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ.

By MINTU KUMAR | November 12, 2025 10:31 PM

अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन के तहत अरवल जिले के अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. इस बार महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक मतदान कर उत्साह का परिचय दिया. अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें महिला मतदान 65.47 प्रतिशत, जबकि पुरुष मतदान 62.45 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं कुर्था विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.89 प्रतिशत मतदान हुआ. इस क्षेत्र में महिला मतदान 66.27 प्रतिशत और पुरुष मतदान 61.76 प्रतिशत रहा. जिला प्रशासन के अनुसार, इस बार मतदान में महिलाओं की भागीदारी पहले की तुलना में अधिक रही, जिससे मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

दिन भर वोटिंग का फीडबैक लेने में लगे रहे प्रत्याशी

जहानाबाद सदर. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के बाद बुधवार को तीनों विधानसभा के प्रत्याशी वोटिंग का फीडबैक लेने में दिन भर लगे रहे. मतदान समाप्ति के बाद अधिकांश प्रत्याशी रात में आराम करने लगे और सुबह उठते ही फीडबैक लेना शुरू कर दिया कि मतदान केंद्र पर हमारा कितना वोट पड़ा है, विरोधियों का कितना वोट पड़ा है, इसका आकलन करने में दिन भर लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है