Jehanabad : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत

जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के पराधी व काजीसराय के बीच नहर पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो यी

By MINTU KUMAR | October 5, 2025 10:47 PM

जहानाबाद नगर. जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के पराधी व काजीसराय के बीच नहर पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो यी. मृतका पराधी गांव की रहने वाली मनी देवी 40 वर्ष है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने भतीजा प्रिंस के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से काजी सराय बाजार जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में पराधी और काजी सराय के बीच नहर पर काजीसराय की तरफ से आ रही है एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया. इस घटना में महिला बाइक से गिर गयी जिससे उसके सर में गंभीर चोट लगी. मौके पर ही महिला अचेत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

नल से गिर रहा गंदा पानी लोगों में आक्रोश

घोसी. साहोबिगहा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 में नल जल से गंदा पानी देने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस सिलसिले में वार्ड नंबर 9 के अंकित कुमार, रौशन कुमार, आनन्द गिरी, दीपक कुमार, राहुल कुमार, ज्ञानती देवी एवं मीना देवी ने बताई कि साहोबिगहा पंचायत के वार्ड नंबर नौ में विगत एक सप्ताह से बोरिंग का जाली फट गया है जिससे गंदा पानी निकल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है