Jehanabad : स्कूली वाहन की चपेट में आने महिला घायल

सदर प्रखंड के कड़ौना-सिकरिया मार्ग पर स्कूली वाहन की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

By MINTU KUMAR | August 18, 2025 10:53 PM

जहानाबाद. सदर प्रखंड के कड़ौना-सिकरिया मार्ग पर स्कूली वाहन की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत सती स्थान की रहने वाली अनीता देवी किसी कार्य से अपने बहन के यहां भेवड़ सिकरिया जा रही थी इसीलिए वह मसौढ़ी से ऑटो पकड़कर कड़ौना आई थी. कड़ौना से वह भेवड़ सिकरिया अपने बहन के यहां पैदल जा रही थी तभी रास्ते में एक स्कूली वाहन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में लाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है