Jehanabad : ट्रक के चक्के की ठोकर से महिला की मौत

सोमवार की सुबह पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ओवा गांव के समीप मॉर्निंग वाक पर निकली महिला को ट्रक के चक्का से ठोकर लगने से मौत हो गयी. मृतक महिला ओवा गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी कलावती देवी बतायी जाती है.

By MINTU KUMAR | August 11, 2025 10:53 PM

मखदुमपुर . सोमवार की सुबह पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ओवा गांव के समीप मॉर्निंग वाक पर निकली महिला को ट्रक के चक्का से ठोकर लगने से मौत हो गयी. मृतक महिला ओवा गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी कलावती देवी बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार ओवा गांव निवासी कलावती देवी सोमवार की सुबह सड़क किनारे मॉर्निंग वाक को निकली थी, तभी पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग पर जा रहे एक ट्रक का चक्का एकाएक खुल गया और महिला को ठोकर मार दिया, जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची उमता धरनई थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में ले लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना के बाद ओवा गांव का माहौल गमगीन हो गया. मॉर्निंग वॉक को निकली महिला को ट्रक के चक्का से ठोकर लगने से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है