Jehanabad News : बाजार कर घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, गयी जान

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर जहानाबाद के सीमा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 15, 2026 10:42 PM

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर जहानाबाद के सीमा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को शहरी बाइपास पर फोर व्हीलर से एक व्यक्ति की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि गुरुवार को सेवनन गांव के निकट अज्ञात फोर व्हीलर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला सेवनन गांव की ही रहने वाली सिताबिया देवी थी. वह जहानाबाद से बाजार कर अपने घर लौट रही थी. ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रही महिला को तेज गति से गुजरते हुए फोर व्हीलर वाहन ने कुचल दिया. आसपास के लोग दौड़े और घायल महिला की जानकारी उसके परिजनों को दी. इसके बाद परिजन महिला को उठाकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कड़ौना थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि अज्ञात फोर व्हीलर के कारण महिला की मौत हुई और वाहन चालक की तलाश जारी है. बुधवार को भी शहरी बाईपास पर एक स्कार्पियो ने राजमिस्त्री को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. दोनों ही घटनाओं में वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गये. अभी तक किसी वाहन को जब्त नहीं किया जा सका है. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के फोरलेन बनने के बाद तेज गति और सड़क पर अनियंत्रित वाहन चलाने की वजह से ऐसे हादसे बढ़े हैं. स्थानीय लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा न रखने से चिंतित हैं. अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन न होने और सड़क पार करने वालों की सुरक्षा न होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है